ताजा खबर

केरल में दो महीने के बच्चे को बेचने की कोशिश में तीन लोग हिरासत में
26-Oct-2025 8:08 PM
केरल में दो महीने के बच्चे को बेचने की कोशिश में तीन लोग हिरासत में

कोट्टायम (केरल), 26 अक्टूबर। कोट्टायम में दो महीने के बच्चे को कथित तौर पर बेचने का प्रयास करने के आरोप में एक प्रवासी मजदूर समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बच्चे का पिता असम का रहने वाला है जबकि खरीदार और एक बिचौलिया उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

पुलिस को स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि असम निवासी व्यक्ति कथित तौर पर अपने बच्चे को उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति को बेचने का प्रयास कर रहा है।

एक अधिकारी ने बताया, "बच्चे की मां ने ही सबसे पहले अपने पति के ऐसा करने के बारे में निवासियों को बताया था।"

एक निवासी ने बच्चे की मां के हवाले से पत्रकारों को बताया कि कर्ज चुकाने के लिए उसके बेटे को 50,000 रुपये में बेचने का प्रयास किया गया।

निवासी ने बताया, "असम का यह परिवार हमारे घर के पास ही रहता था। बच्चे की मां ने सबसे पहले मेरी पत्नी को इस बारे में बताया। उसकी मां ने बताया कि एराट्टुपेट्टा में काम करने वाला उत्तर प्रदेश का एक व्यक्ति शनिवार रात बच्चे को ले जाने आया था, लेकिन उसने इसका विरोध किया"।

पड़ोसी ने बताया कि बच्चे का पिता काम करने नहीं जाता था और उसने कई लोगों से पैसे उधार लिए थे। उसने बताया, "खरीदार की तीन बेटियां हैं और वह एक बेटा चाहता था। वह और बिचौलिया पिछले कुछ दिनों से बच्चे को लेने के लिए मोहल्ले में ही रह रहे थे। पता चला है कि पिता को 1,000 रुपये पहले ही दिए गए थे।"

अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और तीन लोगों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद औपचारिक मामला दर्ज किया जाएगा और उन्हें गिरफ्तार करने पर फैसला लिया जाएगा। (भाषा)


अन्य पोस्ट