ताजा खबर

बंगाल की खाड़ी के ऊपर अति निम्न दबाव का क्षेत्र:समुद्री चक्रवात की आशंका, ओडिशा के सभी जिले अलर्ट पर
26-Oct-2025 12:17 PM
बंगाल की खाड़ी के ऊपर अति निम्न दबाव का क्षेत्र:समुद्री चक्रवात की आशंका, ओडिशा के सभी जिले अलर्ट पर

भुवनेश्वर, 26 अक्टूबर। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र रविवार को और अधिक निम्न दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील हो गया और यह धीरे-धीरे पूर्वी तट की ओर बढ़ रहा है जिसके कारण ओडिशा सरकार ने सभी 30 जिलों को अलर्ट पर रखा है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि चक्रवाती तूफान के आंध्र प्रदेश तट पर मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच काकीनाडा के आसपास से 28 अक्टूबर की शाम या रात्रि के समय 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक की अधिकतम हवा की गति वाले प्रचंड चक्रवाती तूफान के रूप में गुजरने की अत्यधिक संभावना है।

विभाग ने कहा कि ओडिशा में 28 और 29 अक्टूबर को बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश होगी।

आईएमडी ने ओडिशा के कई दक्षिणी और तटीय जिलों के लिए ‘रेड’, ‘ऑरेंज’ और ‘येलो अलर्ट’ जारी किए हैं। ओडिशा में कुछ स्थानों पर 20 सेंटीमीटर से अधिक बारिश हो सकती है ।

ओडिशा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने बताया कि राज्य के सभी 30 जिलों को अलर्ट पर रखा गया है और बचाव एवं राहत कार्यों के लिए कर्मी और मशीनरी तैयार हैं।

मंत्री ने कहा कि भारी बारिश और सतही हवाओं के कारण कई इलाकों के प्रभावित होने की आशंका के कारण जिलाधिकारियों को निचले इलाकों से लोगों को निकालने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि तटीय और दक्षिणी क्षेत्रों के 15 जिलों के चक्रवाती तूफान से प्रभावित होने की संभावना है।

इस बीच, दक्षिणी और तटीय क्षेत्रों के लगभग सात जिलों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।

आईएमडी ने अपने ताजा बयान में कहा, ‘‘दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव पिछले छह घंटों के दौरान 10 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से लगभग पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा और एक गहरे दबाव में बदल गया। यह सुबह साढ़े पांच बजे पोर्ट ब्लेयर (अंडमान और निकोबार द्वीप समूह) से लगभग 610 किलोमीटर पश्चिम, चेन्नई (तमिलनाडु) से 790 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व, विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) से 850 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण-पूर्व, काकीनाडा (आंध्र प्रदेश) से 840 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व और गोपालपुर (ओडिशा) से 950 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण-पूर्व में केंद्रित था।’’

विभाग ने कहा, ‘‘इसके पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने तथा अगले 24 घंटे के दौरान दक्षिणपश्चिम एवं उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है। बाद में इसके उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने, फिर उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने तथा 28 अक्टूबर की सुबह तक एक भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है।’’ (भाषा)


अन्य पोस्ट