ताजा खबर

बिहार चुनाव से पहले जेडीयू ने 11 नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया
26-Oct-2025 9:33 AM
बिहार चुनाव से पहले जेडीयू ने 11 नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने 11 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. पार्टी ने शनिवार देर रात सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी.

पार्टी का कहना है कि ये लोग विधानसभा चुनाव 2025 में पार्टी विरोधी काम कर रहे थे.

जेडीयू की ओर से जारी बयान में कहा गया, "बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पार्टी विरोधी आचरण व गतिविधियों में संलिप्तता के कारण निम्न सदस्यों को निलंबित करते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया जाता है."

बयान के मुताबिक़, यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा.

किन लोगों को पार्टी से निकाला गया?

शैलेश कुमार
संजय प्रसाद
श्याम बहादुर सिंह
रणविजय सिंह
सुदर्शन कुमार
अमर कुमार सिंह
आसमा परवीन
लब कुमार
आशा सुमन
दिव्यांशु भारद्वाज
विवेक शुक्ला

(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट