ताजा खबर

बृजमोहन ने अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय जंबूरी की तैयारियों के निर्देश दिए
13-Sep-2025 7:54 PM
बृजमोहन ने अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय जंबूरी की तैयारियों के निर्देश दिए

स्काउट्स एंड गाइड्स राज्य परिषद की बैठक, बृजमोहन राज्य में करेंगे दौरा

रायपुर, 13 सितंबर। भारतीय स्काउट्स एंड गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य परिषद की बैठक आज सांसद एवं संस्था के अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आगामी कार्यक्रमों, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय जंबूरी की तैयारियों पर चर्चा हुई ‌। अग्रवाल ने कहा कि वे जल्द 33 जिलों का दौरा करेंगे।

इस अवसर पर राज्य मुख्य आयुक्त डा सोमनाथ यादव ने बताया कि आगामी दिनों में राज्य पुरस्कार जांच शिविर संभाग स्तर पर आयोजित किया जाएगा। नवंबर में लखनऊ में आयोजित जंबूरी मे राज्य से 3 सौ से अधिक स्काउट्स गाइड्स हिस्सा लेंगे। इसी तरह प्राकृतिक आपदा में स्काउट्स गाइड्स की भूमिका को लेकर प्रशिक्षण शिविर एडवेंचर कैंप आयोजित किए जाएंगे ।

बैठक में लिए गए मुख्य निर्णय
में 23 से 29 नवम्बर तक लखनऊ में होने वाली राष्ट्रीय जंबूरी में राज्य के 313 रोवर्स-रेंजर्स भाग लेंगे। इस हेतु प्री-जंबूरी की तैयारी के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए। 

दिसंबर में रायपुर में होने वाली अंतरराष्ट्रीय जंबूरी की रूपरेखा पर चर्चा हुई तथा विभिन्न समितियों का गठन कर स्थान चयन व ठहरने की व्यवस्था पर विचार किया गया।इस जंबूरी में विश्व भर से 10,000 से ज्यादा रोवर्स-रेंजर्स शामिल होंगे, जिनमें छत्तीसगढ़ से 3,000 प्रतिभागी को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया।

सदस्यता विस्तार

छोटे जिलों से 10 एवं बड़े जिलों से 20 व्यापारी, उद्योगपति और प्रतिष्ठित नागरिकों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया। साथ ही कॉलेजों, निजी विश्वविद्यालयों में रोवर्स-रेंजर्स की इकाइयां शुरू करने का निर्णय लिया गया।

सांसद खेल महोत्सव में योगदान 
रायपुर लोकसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाले सांसद खेल महोत्सव में वालंटियर्स की जिम्मेदारी स्काउट्स एंड गाइड्स को सौंपी गई।

इस अवसर पर स्काउट्स एंड गाइड्स के पूर्व पदाधिकारी एवं वर्तमान में  छत्तीसगढ़ मत्स्य कल्याण बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष भरत लाल मटियारा, छ ग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम अध्यक्ष  चंद्रहास चंद्राकर को सम्मानित भी किया गया।

बैठक में  कार्यकारी अध्यक्ष  राजेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, श्रीमती सुनीता बोहरा, श्रीमती उर्वशी भीमा मंडावी,  राजेंद्र गोलछा, कोषाध्यक्ष  मुरली शर्मा सहित पदाधिकारी एवं राज्य परिषद सदस्य, जिला मुख्य आयुक्त, जिला सचिव शामिल हुए। बैठक का संचालन  प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट  शैलेन्द्र मिश्रा ने तथा आभार व्यक्त प्रभारी राज्य सचिव श्रीमती सरिता पांडेय ने की। इस अवसर पर राज्य संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती शिवानी गणवीर, राज्य संगठन आयुक्त स्काउट विजय यादव सहित राज्य मुख्यालय के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट