ताजा खबर
राहुल ने कहा- बदनाम करने साजिश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 सितंबर। भाजयुमो अध्यक्ष राहुल टिकरिहा पर बेमेतरा की एक और युवती ने गंदी बात करने का आरोप लगाया है। हालांकि इस पूरे मामले पर राहुल ने सफाई दी है, और कहा कि ये शिकायतें पुरानी है, और उन्हें बदनाम करने की साज़िश है। इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।
पिछले दिनों राहुल टिकरिहा का अपने एक रिश्तेदार से कथित अवैध संबंध की चर्चा का आडियो वायरल हुआ था। इस पूरे मामले पर टिकरिहा ने सफाई दी थी। उन्होंने अपने रिश्तेदार रविकांत टिकरिहा पर आरोप लगाए थे।
इस पूरे मामले पर रविकांत टिकरिहा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उन्होंने आडियो वायरल नहीं कराए, बल्कि समाज के समक्ष राहुल से जुड़े विषयों को रखा है। समाज ही इस पर फैसला लेगा।
दूसरी तरफ, बेमेतरा की एक युवती ने भाजयुमो अध्यक्ष पद पर गंदी बात करने का आरोप लगाया है। इस पूरे मामले पर राहुल टिकरिहा ने कहा कि जब से वो अध्यक्ष बने हैं, उनके खिलाफ कांग्रेस के लोग बदनाम करने की कोशिश में लगे हैं। वो इस मामले पर कानूनी कार्रवाई करेंगे।