ताजा खबर

पुणे, 13 सितंबर। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार ने शनिवार को कहा कि भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के संबंध में उचित मंच पर फैसला लिया गया है और इस मुद्दे पर लोगों की अलग-अलग राय होना सामान्य बात है।
पवार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘देश की आबादी 140 करोड़ है, इतने बड़े देश में क्रिकेट मैच को लेकर मतभेद होना स्वाभाविक है। कुछ लोगों को लग सकता है कि चूंकि दोनों देशों के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हैं, इसलिए मैच नहीं होना चाहिए। वहीं, कुछ लोग इस खेल का समर्थन भी कर सकते हैं।’’
राकांपा नेता ने दावा किया कि उन्हें जानकारी है कि मैच निर्धारित समय पर ही होगा और उचित स्तर पर निर्णय ले लिया गया है।
जम्मू-कश्मीर में 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंधों के बहिष्कार की मांग तेज हो गई है।
सरकार की नयी खेल नीति के अनुसार, भारत पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय मुकाबले नहीं खेलेगा, लेकिन एशिया कप और आईसीसी प्रतियोगिताओं जैसे बहुपक्षीय टूर्नामेंट में उनका सामना करना जारी रखेगा।
अपराधों में नाबालिगों की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर पवार ने 12 वर्ष से अधिक आयु के नाबालिगों द्वारा किए गए गंभीर अपराधों के लिए दंड का प्रावधान शामिल करने का प्रस्ताव रखा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अगर कोई आरोपी 18 साल से कम उम्र का है, तो उसे नाबालिग मानकर छोड़ दिया जाता है। यह एक कानूनी बाधा है। हमने कैबिनेट की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की और सभी ने सकारात्मक रुख दिखाया। हालांकि, इस मामले को लेकर हम यह सुनिश्चित करते हुए आगे बढ़ रहे हैं कि कानूनी और संवैधानिक ढांचे को नुकसान न पहुंचे।’’ (भाषा)