ताजा खबर

एक्टिवा से ओला स्कूटी को ठोकने के विवाद में जानेलवा हमला करने वाले 2 गिरफ्तार
13-Sep-2025 7:52 PM
एक्टिवा से ओला स्कूटी को ठोकने के विवाद में जानेलवा हमला करने वाले 2 गिरफ्तार

रायपुर, 13 सितंबर। 25 दिन पहले लापरवाही से एक्टिवा ड्राइव कर ओला स्कूटी को नुकसान पहुंचाने के  विवाद को लेकर जानेलवा हमला करने वाले 02 युवक  गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
 
इस मामले की श्याम नगर निवासी सुजीत सिंह ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया था । पुलिस के अनुसार कि  16 अगस्त के रात लगभग 08ः25 बजे  सुजीत की बहन से उसे फोन कर बताया कि उसका बेटा अस्वीन सिंह ने उसे फोन कर बताया कि वह अपनी इलेक्ट्रानिक ओला स्कूटी में टैगोर नगर जा रहा था। महावीर चौक न्यू राजेन्द्र नगर सिग्नल क्रॉस कर रहा था उसी समय श्याम नगर तेलीबांधा तरफ से आ रहे एक्टीवा सवार रंजीत सिंग निवासी महावीर नगर रायपुर के द्वारा रेड सिग्नल में लापरवाही से अपनी एक्टिवा को चलाते हुये अस्वीन के ओला को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर अस्वीन सिंह के साथ मारपीट कर उसके वाहन को पटक कर क्षतिग्रस्त कर दिया । रंजीत सिंग एवं उसके साथी अस्वीन सिंह के साथ लडाई झगड़ा कर विवाद कर रहे है। इस पर सुजीत  मौके पर पहुंचकर रंजीत सिंग एवं उसके साथियों से घटना के संबंध में पूछने पर रंजीत सिंग एवं उसके अन्य साथी सुजीत को अश्लील गाली गलौच देने लगे गाली देने मना करने पर रंजीत सिंग और उसके अन्य साथियों ने  जान मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का और डंडा से मारपीट करने लगे।  रंजीत सिंग अपने पास रखें चाकू से  सुजीत की हत्या करने की नियत से उस पर चाकू से वार कर प्राण घातक हमला कर चोट पहुंचाया। उसी समय प्रार्थी के पिता सुभाष सिंह द्वारा पहुंच कर बीच-बचाव करने के दौरान रंजीत सिंग एवं उसके अन्य साथियों ने  पिता के साथ भी डण्डे से मारपीट की। न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस  धारा 281, 296, 351(2), 115(2), 109, 3(5) दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। और आज  रविंदर सिंह एवं हरकीरत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। 
 
गिरफ्तार आरोपी
 
01. रविंदर सिंह 18 निवासी शिव वाटिका गुरूनानक पार्क महावीर नगर पुरैना न्यू राजेन्द्र नगर । 
 
02. हरकीरत सिंह 18  निवासी काशीराम नगर रविदास भवन के सामने तेलीबांधा । 

अन्य पोस्ट