ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 13 सितंबर। कबीरधाम जिले की थाना सिंघनपुरी जंगल पुलिस ने हत्या के आरोपी को मलैदा जंगल से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार 8 सितंबर की शाम लगभग 6.30 बजे ग्राम बैगापारा भेंड्रानवागांव निवासी रामचरण बैगा ने अपने ही गांव के शत्रुहन बैगा को गांव से बाहर जाने की धमकी दी और जान से मारने की नीयत से हाथ, मुक्का एवं लात से हमला कर दिया। हमले से शत्रुहन बैगा की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना पर थाना सिंघनपुरी जंगल में मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया गया।
मर्ग जांच में आरोपी रामचरण बैगा द्वारा हत्या किया जाना पाए जाने से थाना सिंघनपुरी जंगल में धारा 103(1) भा.दं.सं. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के बाद आरोपी फरार होकर के.सी.जी. जिले के मलैदा जंगल में छुपा हुआ था।
थाना सिंघनपुरी जंगल की टीम ने साइबर सेल कबीरधाम की तकनीकी मदद से आरोपी का पता तलाश कर 12 सितंबर को मलैदा जंगल से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।