ताजा खबर

खम्हारडीह इलाके में शनिवार तड़के मारपीट में बेसबाल बैट का खुलकर इस्तेमाल
13-Sep-2025 9:57 PM
खम्हारडीह इलाके में शनिवार तड़के मारपीट में बेसबाल बैट का खुलकर इस्तेमाल

सभी गिरफ्तार 

रायपुर, 13 सितम्बर। राजधानी राजधानी के खम्हारडीह इलाके में शनिवार तड़के हुई मारपीट में बेसबाल बैट का खुलकर इस्तेमाल हुआ । घटना के वीडियो में कुछ युवक बेसबॉल के बैट से एक-दूसरे पर हमला करते दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार यह विवाद आपसी रंजिश के चलते हुआ, जिसमें पहले से विवादित पक्ष आपस में भिड़ गए और मारपीट पर उतारू हो गए। पुलिस ने मारपीट में शामिल युवकों की पहचान विकास रोहरा और मयंक रोहरा (निवासी महावीर नगर), मयूर और आयुष चावला (कचना हाउसिंग बोर्ड), तन्मय जायसवाल और अपूर्व साहू (गीतांजलि नगर) के रूप में की  है। बताया जा रहा है कि पहले से चले आ रहे आपसी मनमुटाव ने झगड़े का रूप ले लिया।  खम्हारडीह थाना  प्रभारी वासुदेव परगनिहा ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।


अन्य पोस्ट