ताजा खबर

अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री मोदी की मां के एआई वीडियो को लेकर कांग्रेस और राजद पर साधा निशाना
13-Sep-2025 9:49 PM
अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री मोदी की मां के एआई वीडियो को लेकर कांग्रेस और राजद पर साधा निशाना

पुणे, 13 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अनुराग ठाकुर ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत मां का एआई जनित वीडियो प्रसारित करके निम्न स्तर की राजनीति का परिचय दिया है।

प्रधानमंत्री पर निशाना साधने के लिए कांग्रेस की बिहार इकाई ने बुधवार को अपने ‘एक्स’ हैंडल पर वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें हिंदी में लिखा था, ‘‘साहब के सपनों में आई मां।’’

ठाकुर प्रधानमंत्री मोदी के आगामी 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाने के लिए पुणे में थे।

ठाकुर ने कहा, ‘‘हर किसी के जीवन में मां का स्थान सर्वोपरि होता है, लेकिन कांग्रेस और राजद इतना नीचे गिर गए हैं कि वे प्रधानमंत्री की दिवंगत मां के बारे में अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। एआई से बने इस वीडियो से कांग्रेस और राजद की मानसिकता साफ झलक रही है। क्या राजनीति में किसी की मां को गाली देना जरूरी है?’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस कृत्य के लिए माफी नहीं मांगी है और बिहार के साथ-साथ देश की जनता भी पार्टी को माफ नहीं करेगी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘बिहार विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस और राजद को बड़ा झटका देगी।’’

ठाकुर ने उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन के शपथग्रहण समारोह में शामिल न होने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘जब संसद सत्र जारी था, तब भी राहुल गांधी वहां नहीं थे। वह (राहुल) 15 अगस्त के समारोह के दौरान लालकिले पर भी नहीं थे, और अब, जब कल उपराष्ट्रपति का शपथग्रहण समारोह हुआ, तब भी वह अनुपस्थित थे। ऐसा लगता है कि वह भारत विरोधियों के नेता बन गए हैं। वह विपक्ष के नेता की नहीं, भारत विरोधियों के नेता की भूमिका निभाते हैं।’’ (भाषा)


अन्य पोस्ट