ताजा खबर
पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने वाले 4 गिरफ्तार, एक जशपुर का
13-Sep-2025 7:53 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 13 सितंबर। दो दिन पहले न्यू राजेन्द्र नगर शराब भट्ठी के पास पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
11 सितंबर की रात अमलीडीह शराब भट्ठी के पास सेंट जोसेफ कालोनी रोड में कुछ युवक शराब पीकर हुल्लड़बाजी कर रहे थे।इस सूचना पर थाना न्यू राजेन्द्र नगर के डॉयल 112 वाहन में कार्यरत पुलिसकर्मी वहां पहुंचे ।और उनको समझाईश देने के दौरान कुछ लड़के शराब के नशे में पुलिसकर्मी से वाद विवाद अश्लील गाली गलौच की ।पुलिस वाले जबरदस्ती परेशान करते हो हम लोगों को नहीं जानते कहते हुए अपना नाम अरूण चौहान, राजेश यादव, राहुल दीवान एवं रविन्द्र भगत बताया और पुलिसकर्मी को जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखे कटर को दिखाकर उसके साथ हाथ मुक्का एवं हाथ में पहने हुए कड़ा से मारपीट की। इससे उसे चोट आयी तथा उसके वर्दी को भी फाड़ दिया। पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पर न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस ने धारा 121, 132, 221, 296, 351(2), 115(2), 3(5) दर्ज किया। आज चारों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी
01. अरूण कुमार चौहान पिता स्व. बिशेस्वर चौहान उम्र 28 साल निवासी ग्राम गोडपाली थाना पटेवा जिला महासमुंद। हाल पता - बजाज कालोनी दुर्गा मंदिर के पास थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
02. राजेश यादव उर्फ छोटू पिता महेश यादव उम्र 24 साल निवासी ग्राम नरतोरा थाना पटेवा जिला महासमुंद। हाल पता - बजाज कालोनी दुर्गा मंदिर के पास थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
03. राहुल दीवान उर्फ रामू पिता लीला राम दीवान उम्र 20 साल निवासी ग्राम नरतोरा थाना पटेवा जिला महासमुंद। हाल पता - बजाज कालोनी दुर्गा मंदिर के पास थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
04. रविन्द्र कुमार भगत पिता फकुवा राम भगत उम्र 40 साल निवासी ग्राम गुमतेल थाना मनोरा जिला जशपुर। हाल पता - बजाज कालोनी दुर्गा मंदिर के पास थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे