ताजा खबर

गुढ़ियारी में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला से बैग लूटा
13-Sep-2025 7:51 PM
 गुढ़ियारी में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला से बैग लूटा

रायपुर, 13 सितंबर। तीन दिन पहले बुधवार सुबह गुढ़ियारी क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा एक महिला से झपटमारी की घटना ने इलाके में दहशत फैला दी। जानकारी के अनुसार, महिला 10 सितंबर की सुबह अपने दैनिक काम पर जा रही थी, तभी बाइक सवार दो अज्ञात युवक पीछे से अचानक उसके पास पहुंचे और महिला के हाथ से बैग झपटकर तेज रफ्तार में फरार हो गए। घटना इतनी अचानक हुई कि महिला घबरा कर चीखने लगी, लेकिन तब तक दोनों  आरोपी मौके से दूर निकल चुके थे। यह पूरी घटना घटना  स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में  रिकार्ड हो गई। पुलिस इसके फुटेज लेकर आरोपियों की तलाश कर रही है।

वहीं इलाके के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने एक बयान में कहा कि रायपुर पश्चिम मेंकानून व्यवस्था पूरी तरह ठप्प हो गई है।
दिनदहाड़े महिला से बैग झपटमारी, 1 दर्जन हिस्ट्रीशीटरों की सरेआम गुंडागर्दी और मारपीट तथा साईंस कॉलेज मैदान में एक युवक की लाश मिलने जैसी घटनाएं पुलिस की निष्क्रियता को साबित कर रही है।

और आरोपी फरार, भाजपा की साय सरकार में  बेखौफ घूम रहे ।जब राजधानी में कानून व्यवस्था ठप्प है तो पूरे प्रदेश की स्थिति क्या होगी?आपराधिक आँकड़े झकझोर देने वाले, गृह मंत्री विजय शर्मा ने स्वयं सदन में छत्तीसगढ़ के आपराधिक प्रकरणों को बयां किया है ‌
छत्तीसगढ़ प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरफ ठप्प, गृहमंत्री विजय शर्मा इस्तीफा दें ।


अन्य पोस्ट