ताजा खबर

ऑल इंडिया बैडमिंटन टूर्नामेंट में केरल का दबदबा, तीनों इवेंट में बना विजेता
13-Sep-2025 7:50 PM
ऑल इंडिया बैडमिंटन टूर्नामेंट में केरल का दबदबा, तीनों इवेंट में बना विजेता

पॉवर कंपनी के अध्यक्ष डॉ. यादव ने किया पुरस्कृत

रायपुर, 13 सितंबर। 47वीं ऑल इंडिया इलेक्ट्रिसिटी शटल बैडमिंटन टूर्नामेंट में केरल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड का दबदबा रहा। केरल के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और तीनों इवेंट में विजेता का खिताब हासिल किया।

तीन दिनों से चल रहे आल इंडिया बैडमिंटन टूर्नामेंट के  आज  समापन समारोह के मुख्य अतिथि ऊर्जा सचिव व पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन व जनरेशन कंपनी के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव थे। 

      समापन समारोह की अध्यक्षता एमडी एसके कटियार विशेष अतिथि एमडी  राजेश कुमार शुक्ला एवं  भीम सिंह कंवर के साथ ऑल इंडिया इलेक्ट्रिसिटी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष व ‌ईडी केएस मनोठिया, केंद्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव एमएस चौहान,
ईडी जेएस नेताम, सीई संजीव सिंह सहित सभी ईडी, सी‌ईउपस्थित थे।

ऑल इंडिया इलेक्ट्रिसिटी शटल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज की सेंट्रल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल कमेटी किया, जिसमें 10 राज्यों के 65 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। 


टीम इवेंट में केरल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड विजेता रहा। उपविजेता तमिलनाडु पावर डिस्ट्रीब्यूशन कार्पोरेशन रही। तीसरे स्थान पर कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन रही। 

मेन्स डबल में केरल के श्याम प्रसाद व विष्णु राजेंद्रन विजेता रहे। दूसरे स्थान पर आन्ध्रप्रदेश के बी उदय भास्कर व के संकेश तथा तीसरे स्थान पर तेलंगाना के बी कृष्णकांत व के दिनेश रेड्डी रहे। 

मेन्स सिंगल में केरल के श्याम प्रसाद प्रथम व अजय सतीश नायर द्वितीय रहे। तीसरे स्थान पर छत्तीसगढ़ के अविनेश पाठक ने बाजी मारी। 

इस तरह तीनों इवेंट में केरल के खिलाड़ियों ने पहला स्थान बनाये रखा। 


आभार प्रदर्शन कमेटी के सचिव  राजेश सिंह ने कियाव मंच संचालन प्रबंधक (जनसंपर्क)  गोविन्द पटेल ने किया।
पूरे टुर्नामेंट में चीफ रेफरी रहे  प्रताप भट्टाचार्य व मैच कंट्रोरल गुरदीप सिंह तथा अंपायर हेम पांडेय, घनश्याम सोनी, आदित्य भट्टाचार्य, अनुराग डे व श्रीराम यादव को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


अन्य पोस्ट