ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 8 सितंबर। कोलकाता के साल्ट लेक स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) मैदान में 5 से 7 सितंबर तक आयोजित 90वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे एथलेटिक चैंपियनशिप 2025-26 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और कई पदक अपने नाम किए।
पहले ही दिन खिलाड़ियों ने अलग-अलग स्पर्धाओं में बेहतरीन खेल दिखाते हुए पदक जीते। 1500 मीटर दौड़ (पुरुष वर्ग) में रितेश ओरहे ने स्वर्ण पदक जीता, डिस्कस थ्रो में प्रदीप ने रजत पदक हासिल किया, 1500 मीटर दौड़ (महिला वर्ग) में दीक्षा ने कांस्य पदक पाया, 10000 मीटर दौड़ (महिला वर्ग) में मुन्नी देवी ने रजत और बसंती कुमारी ने कांस्य पदक जीता, 42 किलोमीटर मैराथन (पुरुष वर्ग) में अंकित ने कांस्य पदक हासिल किया तथा शॉटपुट थ्रो (महिला वर्ग) में योगिता ने स्वर्ण पदक जीतकर सबका ध्यान खींचा।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 9 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और मेहनत, लगन तथा समर्पण से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पूरे मंडल का नाम रोशन किया। महाप्रबंधक और अन्य अधिकारियों ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।