ताजा खबर

चित्रदुर्ग , 28 जुलाई। कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में 23 वर्षीय एक युवक के कथित तौर पर एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने पर उसकी बहन और बहनोई ने गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि युवक हाल ही में एक दुर्घटना का शिकार हुआ था। उसे अस्पताल ले जाया गया और रक्त परीक्षण के दौरान डॉक्टरों ने पाया कि वह एचआईवी पॉजिटिव है।
पुलिस ने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पति को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं, जो अभी भी फरार है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान, महिला ने पुलिस को बताया कि 25 जुलाई को, जब उसे पता चला कि उसका भाई एचआईवी पॉजिटिव है, तो उसने अपने पति की मदद से अपने भाई की गला घोंटकर हत्या कर दी।
अधिकारी ने कहा कि महिला ने पूछताछ में बताया कि उसे डर था कि अगर किसी को पता चल गया कि उसका भाई एचआईवी पॉजिटिव है, तो उसके परिवार को शर्मिंदगी उठानी पड़ेगी और रिश्तेदार व गांव वाले उसका बहिष्कार कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि उसे यह भी चिंता थी कि यह संक्रमण उसके माता-पिता को भी संक्रमित कर सकता है, जो पहले से ही रक्तचाप और शुगर संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित थे।
उन्होंने बताया कि महिला ने यह भी दावा किया कि उसका भाई भारी कर्ज में भी डूबा हुआ था। (भाषा)