ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में रवि भगत ने कहा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 जुलाई। प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष रवि भगत ने पार्टी से निष्कासन की नोटिस पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि मैंने किसी नेता के खिलाफ कभी कुछ नहीं कहा है, एक व्यक्ति से पीड़ा रही है। वो जल्द ही प्रदेश के नेताओं से मिलकर अपना जवाब प्रस्तुत करेंगे।
श्री भगत ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में नोटिस पर ज्यादा कुछ नहीं कहा। सिर्फ इतना ही कहा कि पार्टी संगठन से उन्हें नोटिस मिला है, जिसका जवाब वो तैयार कर रहे हैं। सात दिन के भीतर उनसे जवाब मांगा गया है। समय सीमा के भीतर वो रायपुर आएंगे और वरिष्ठ नेताओं से मिलकर अपना जवाब प्रस्तुत करेंगे। भाजयुमो अध्यक्ष रवि भगत ने आगे कहा कि उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं रही। एक ही व्यक्ति से पीड़ा रही है।
उल्लेखनीय है कि रवि भगत ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर डीएमएफ के आबंटन पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने लैलूंगा की उपेक्षा का आरोप लगाया था।
उन्होंने वित्त मंत्री ओपी चौधरी पर निशाना साधा था, और सारी राशि अपने ही विधानसभा में खर्च करने का आरोप लगाया था। भगत ने सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में डीएमएफ की राशि को लेकर गीत गाकर व्यथा जाहिर की थी, इसके बाद उन्हें प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव के निर्देश पर पार्टी से निष्कासन का नोटिस जारी किया गया।