ताजा खबर

सडक़ चौड़ीकरण के लिए पेड़ कटाई
29-Jul-2025 4:29 PM
सडक़ चौड़ीकरण के लिए पेड़ कटाई

तस्वीर / ‘छत्तीसगढ़’ / विमल मिंज


इंद्रावती बचाओ अभियान के सदस्यों ने रोका, कहा-जितने काटे उतने लगाएं भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 29 जुलाई।
जगदलपुर से चित्रकोट जाने वाली सडक़ पर धरमपुरा से पल्ली नाका तक सडक़ चौड़ीकरण के लिए सडक़ की दोनों ओर लगे पेड़ों की कटाई जंगल विभाग द्वारा किया जा रहा है। 

इसी श्रृंखला में आज सुबह जब जंगल विभाग के कर्मचारी पेड़ों की कटाई में लगे हुए थे तो इंद्रावती बचाओ अभियान के सदस्यों ने आकर इस कटाई को रोका और प्रकृति बचाव, पेड़ लगाओ जैसे संदेश देने वाले तख्ती दिखा कर मांग की की सडक़ के विकास में लगभग 30 से 35 साल पुराने पेड़ कहीं भी सडक़ बनने में बाधक नहीं हैं। 

वहीं जंगल विभाग के अधिकारी का कहना है कि हमें जैसे निर्देश मिलता है हम वैसे काम करते हैं। दोनों पक्षों की सहमति के बाद पेड़ कटाई का काम फिलहाल बंद कर दिया गया है। और इंद्रावती बचाओ अभियान के सदस्यों ने यह भी मांग की अगर पेड़ काटते हैं तो उतनी ही मात्रा में पेड़ लगाए जाएं।


अन्य पोस्ट