ताजा खबर

झारखंड में बस और ट्रक के बीच टक्कर में छह कांवड़ियों की मौत और 24 लोग घायल
29-Jul-2025 4:10 PM
झारखंड में बस और ट्रक के बीच टक्कर में छह कांवड़ियों की मौत और 24 लोग घायल

रांची/देवघर, 29 जुलाई। झारखंड के देवघर में मंगलवार को एक बस और एक ट्रक के बीच टक्कर होने से कम से कम छह कांवड़ियों की मौत हो गई और 24 अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि कांवड़ियों को ले जा रही एक बस मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास सुबह करीब साढ़े पांच बजे गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक से टकरा गई।

देवघर के उपायुक्त नमन प्रियेश लाकड़ा ने बताया, ‘‘देवघर के जमुनिया में हुए हादसे में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए। घायलों में से आठ व्यक्तियों को देवघर स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है, जबकि शेष का सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।”

इससे पहले, दुमका क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह दुर्घटना तब हुई, जब कांवड़ियों से भरी बस गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक से टकरा गई थी।

उन्होंने बताया कि टक्कर के बाद बस चालक वाहन से नीचे गिर गया, जिससे वाहन के स्टेयरिंग पर कोई भी मौजूद नहीं रहा। इसके बाद बस कुछ देर तक चलती रही और फिर ईंटों के ढेर से टकराकर रुक गई।

अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दावा किया कि इस दुर्घटना में 18 कांवड़ियों की मौत हुई है।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मेरे लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत देवघर में श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।’’

हालांकि, दुमका के आईजी ने पुष्टि की कि छह लोगों की मौत हुई है, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है ।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में कम से कम 24 कांवड़िये घायल हो गये हैं और उन्हें दुमका के सरैयाहाट पीएचसी सहित विभिन्न अस्पतालों एवं निकटवर्ती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचाया गया है।

उन्होंने बताया कि घायलों में से कई की हालत गंभीर होने के कारण हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन को सूचित कर दिया गया है।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांवड़ियों की मौत पर शोक व्यक्त किया और कहा कि जिला प्रशासन बचाव अभियान में लगा हुआ है।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में श्रद्धालुओं की मौत की अत्यंत दुःखद सूचना मिली है।’’

सोरेन ने कहा, ‘‘जिला प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य के साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। बाबा बैद्यनाथ दुर्घटना में मरने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दें।’’

झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त किया।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘देवघर से बासुकीनाथ जा रहे कांवड़ियों की बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कई श्रद्धालुओं के निधन का समाचार अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है। मैं शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं तथा बाबा भोलेनाथ से घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वास्थ्य होने की प्रार्थना करता हूं।’’

देवघर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी रवि कुमार ने बताया कि कांवड़िये बासुकीनाथ मंदिर जा रहे थे।

वहीं, यातायात पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि दुर्घटना में कम से कम नौ लोगों की मौत हुई है और घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है।

देवघर के सिविल सर्जन के अनुसार, इस हादसे में बस चालक सुभाष तुरी, गया की सुमन कुमारी, पीयूष, वैशाली, बेतिया की दुर्गावती देवी और जानकी देवी की मौत हुई है। (भाषा)


अन्य पोस्ट