ताजा खबर

‘शायद बारिश में बह गए होंगे’: मेघालय के मंत्री ने 4,000 टन कोयला गायब होने पर कहा
29-Jul-2025 9:59 AM
‘शायद बारिश में बह गए होंगे’: मेघालय के मंत्री ने 4,000 टन कोयला गायब होने पर कहा

शिलांग, 28 जुलाई। मेघालय उच्च न्यायालय द्वारा 4,000 टन से अधिक कोयला गायब होने पर राज्य सरकार को फटकार लगाए जाने के बाद एक मंत्री ने सोमवार को दावा किया कि राज्य में भारी बारिश के कारण कोयला बह गया होगा।

उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है जिनपे कोयले की निगरानी का जिम्मा था।

आबकारी मंत्री किरमेन शायला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "मेघालय में सबसे ज़्यादा बारिश होती है। क्या पता... बारिश की वजह से कोयला बह गया हो। संभावना बहुत ज़्यादा है।’’

उच्च न्यायालय ने 25 जुलाई को राजाजू और डिएंगन गांवों से कोयले के गायब होने पर राज्य सरकार की खिंचाई की थी और उसे अवैध रूप से कोयला उठाने के ज़िम्मेदार लोगों का पता लगाने का निर्देश दिया था।

हालांकि, मंत्री ने स्पष्ट किया कि वह कोयले के गायब होने को सही ठहराने की कोशिश नहीं कर रहे हैं,साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि अभी तक यह निर्धारित करने के लिए कोई निर्णायक सबूत नहीं है कि यह नुकसान प्राकृतिक कारणों से हुआ था या किसी अवैध गतिविधि के कारण। (भाषा)


अन्य पोस्ट