ताजा खबर

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा है कि उनकी इच्छा चुनाव लड़ने की है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने चिराग पासवान से सवाल किया कि 'क्या आप चुनाव लड़ रहे हैं?' इस पर उन्होंने कहा, "मेरी इच्छा ज़रूर है, मैं ज़रूर चाहता हूं."
चिराग पासवान से एनडीए में तक़रार को लेकर भी सवाल किया गया. इस पर उन्होंने कहा, "जब मैंने 243 कहा था, उसके साथ ही ये भी कहा था कि हर सीट पर चिराग पासवान बनकर लड़ना होगा. क्या एक ईमानदार सहयोगी की भूमिका यह होती है कि जितनी सीटों पर मैं चुनाव लड़ूं मात्र उन्हीं सीटों पर ध्यान दूं?"
"जितनी सीटों पर भाजपा लड़े, उतनी ही सीटों पर प्रचार करें? जदयू वाले अपनी सीटों पर प्रचार करें? तो फिर हम कैसे सहयोगी हैं? क्या मैं 243 सीटों पर प्रचार के लिए नहीं जाऊं?"
चिराग पासवान ने कहा, "मेरा इतिहास रहा है, तो मेरे हर शब्द में उन्हें बग़ावत दिखती है. पर अगर मेरी बातों को पूरा सुन लेंगे तो उनकी मंशा वहीं पर शांत हो जाएगी."(bbc.com/hindi)