ताजा खबर

इमरान मसूद ने 'ऑपरेशन महादेव' पर उठाया सवाल, पूछा- एक घंटे में कहां से पकड़ लिए?
29-Jul-2025 9:27 AM
इमरान मसूद ने 'ऑपरेशन महादेव' पर उठाया सवाल, पूछा- एक घंटे में कहां से पकड़ लिए?

'ऑपरेशन महादेव' पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने एएनआई से कहा, "एक सवाल है कि एक घंटे के अंदर आतंकवादी (पहलगाम हमले में शामिल) कहां से पकड़ लिए? पिछले 100 दिन से तो पकड़े नहीं जा रहे थे."

उन्होंने सवाल उठाया, "कौन थे ये आतंकवादी? कौन थे ये साजिशकर्ता? सुबह सवाल खड़ा हुआ तो आपने दोपहर को मार दिए."

उन्होंने कहा, "अरे वाह! कितना बड़ा तेज़ काम चल रहा है. इतनी तेज़ी दिखाई होती तो पीओके पर कब्ज़ा हो गया होता. पीओके हमारा होता. जिस समय पीओके पर कब्ज़ा करना था. उस समय तो सरेंडर हो गया."

सोमवार को सेना ने अपने एक बयान में बताया था, “ऑपरेशन महादेव में (श्रीनगर के बाहरी इलाके में) तीन आतंकवादियों को मुठभेड़ के दौरान मारा गया है और अभियान अभी जारी है."

कांग्रेस सांसद ने कहा, "चीन पाकिस्तान का समर्थन कर रहा है और आप चीन के साथ गलबहियां कर रहे हो. पाकिस्तान आतंक का पोषण कर रहा है और आप उनके साथ क्रिकेट खेल रहे हो."

उन्होंने कहा, "हमारी बहनों के सिंदूर उजड़ गए और आपको अपना क्रिकेट दिखाई देता है. हमारी बहनों के सिंदूर नहीं नज़र आते आपको." उन्होंने कहा कि सरकार के पास किसी बात का जवाब नहीं है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट