ताजा खबर

मानव तस्करी जैसी घटनाओं पर पर्दा डालने नहीं दिया जाएगा..
29-Jul-2025 9:04 AM
मानव तस्करी जैसी घटनाओं पर पर्दा डालने नहीं दिया जाएगा..

नन गिरफ्तारी मामले पर बोले अरूण साव

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 28 जुलाई।
डिप्टी सीएम अरूण साव ने सोमवार को दुर्ग में दो नन की गिरफ्तारी मामले पर कहा कि किसी भी रूप में धर्मांतरण, और मानव तस्करी जैसी घटनाओं पर पर्दा डालने, राजनीति नहीं करने दिया जाएगा।

साव ने एक्स पर लिखा कि

छत्तीसगढ़ शांति और सद्भाव का प्रदेश है !
हजारों वर्षों के इतिहास में यहां हर धर्म का सम्मान है, आदर है। पर विष्णु के सुशासन में ये भी स्पष्ट है, किसी भी रूप में धर्मांतरण और मानव तस्करी जैसी घटनाओं पर पर्दा डालने, राजनीति करने नहीं दिया जाएगा l

बस्तर सिर्फ छत्तीसगढ़ नहीं भारत के भी हृदय स्वरूप है, बस्तर अंचल के नारायणपुर की हमारी तीन भोली-भाली बेटियों को नर्सिंग प्रशिक्षण और रोजगार दिलाने का प्रलोभन देकर, एक संदिग्ध व्यक्ति द्वारा उन्हें दुर्ग स्टेशन पर दो महिलाओं के सुपुर्द किया गया, जो उन्हें आगरा लेकर जा रही थीं। ये मामला संदिग्ध है, जो बच्चियों की सुरक्षा से संबंधित एक गंभीर चिंता का विषय है।

इस प्रकरण की जांच जारी है और मामला न्यायालयीन प्रक्रिया में है। हमें विश्वास है कि कानून अपना कार्य निष्पक्षता से करेगा और दोषियों को उचित दंड मिलेगा।

जब बात जनजाति समाज और विशेष कर बेटियों की हो तो ऐसे संवेदनशील विषयों को राजनीतिक रंग देना शर्मनाक है। हम सबका कर्तव्य है कि हम सभी मिलकर बस्तर और प्रदेश की बेटियों की सुरक्षा और गरिमा के लिए सजग, संवेदनशील और जिम्मेदार बने रहें।

 


अन्य पोस्ट