ताजा खबर

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच युद्धविराम पर क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?
27-Jul-2025 9:07 AM
थाईलैंड और कंबोडिया के बीच युद्धविराम पर क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया है कि थाईलैंड और कंबोडिया, दोनों ही तत्काल युद्धविराम चाहते हैं.

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर तीन पोस्ट किए और लिखा कि उन्होंने थाईलैंड के कार्यवाहक प्रधानमंत्री और कंबोडिया के प्रधानमंत्री के साथ बात की है. दोनों देश अब 'युद्धविराम' चाहते हैं.

उन्होंने लिखा कि शांति होने के बाद उन्हें उम्मीद है कि दोनों के साथ व्यापार समझौता हो सकेगा.

ट्रंप ने कुछ मिनटों के अंतराल पर तीन पोस्ट किए और लिखा, ''अभी मेरी कंबोडिया के प्रधानमंत्री से बहुत अच्छी बात हुई. मैंने उन्हें थाईलैंड और उसके कार्यवाहक प्रधानमंत्री के साथ अपनी बातचीत की जानकारी दी. दोनों पक्ष तुरंत युद्धविराम और शांति चाहते हैं.''

''वे अमेरिका के साथ फिर से 'व्यापारिक बातचीत की मेज़' पर लौटना भी चाहते हैं, जो हमारे विचार में तब तक उचित नहीं है जब तक लड़ाई रुक नहीं जाती. उन्होंने तुरंत मिलने और जल्दी से युद्धविराम पर सहमति बनाने और आख़िरकार शांति स्थापित करने पर काम करने के लिए सहमति दी है!''

इससे पहले उन्होंने लिखा कि "मैंने अभी थाईलैंड के कार्यवाहक प्रधानमंत्री से बात की. यह एक बहुत अच्छी बातचीत थी. थाईलैंड भी कंबोडिया की तरह तत्काल युद्धविराम और शांति चाहता है."

उन्होंने बताया, "अब मैं यह संदेश कंबोडिया के प्रधानमंत्री को पहुँचाने जा रहा हूँ. दोनों पक्षों से बात करने के बाद ऐसा लगता है कि युद्धविराम, शांति और खुशहाली एक स्वाभाविक रास्ता है. अब देखते हैं आगे क्या होता है."

एक पोस्ट में उन्होंने भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष का भी ज़िक्र किया था.

उन्होंने लिखा है, ''मैं एक कठिन स्थिति को सरल बनाने की कोशिश कर रहा हूं. इस युद्ध में बहुत लोग मारे जा रहे हैं, लेकिन ये मुझे पाकिस्तान और भारत के बीच हुए उस संघर्ष की बहुत याद दिलाता है, जिसे सफलतापूर्वक रोका गया था.''

थाईलैंड-कंबोडिया सीमा पर चल रही सैन्य झड़प में अब तक कम से कम 16 लोगों की मौत हो चुकी है.

थाईलैंड-कंबोडिया सीमा पर गुरुवार सुबह से ही दोनों देशों के सैनिकों के बीच गोलीबारी हो रही है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट