ताजा खबर

अमेरिका: मिशिगन के सुपरमार्केट में चाक़ूबाज़ी की घटना, 11 लोग घायल
27-Jul-2025 8:50 AM
अमेरिका: मिशिगन के सुपरमार्केट में चाक़ूबाज़ी की घटना, 11 लोग घायल

-जेक लाफ़म

अमेरिका के मिशिगन में वॉलमार्ट सुपरमार्केट में हुई चाक़ूबाज़ी की घटना में कम से कम 11 लोग घायल हुए हैं. ये जानकारी अधिकारियों ने दी है.

अधिकारियों ने पुष्टि की है कि ट्रैवर्स सिटी में हुई चाक़ूबाज़ी की इस घटना के बाद एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है.

वहीं पास के मनसन मेडिकल सेंटर अस्पताल ने बताया कि वहां 11 घायलों का इलाज चल रहा है. अस्पताल के मुताबिक़ छह मरीज़ों की हालत नाज़ुक है.

अधिकारियों ने कहा कि घटना की जांच जारी है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट