ताजा खबर

चोट के बावजूद बल्लेबाज़ी करने आए पंत की तारीफ़ में इंग्लैंड के खिलाड़ी ने कही ये बात
25-Jul-2025 8:23 AM
चोट के बावजूद बल्लेबाज़ी करने आए पंत की तारीफ़ में इंग्लैंड के खिलाड़ी ने कही ये बात

इंग्लैंड के बल्लेबाज़ ज़ैक क्रॉली ने ऋषभ पंत की तारीफ़ की है. पंत मैनचेस्टर में चल रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन पैर में चोट के साथ बल्लेबाज़ी करने आए थे.

हालांकि, चोटिल ऋषभ पंत 54 रन बनाकर आउट हो गए.

जैक क्रॉली ने कहा, "यह मुश्किल था क्योंकि वह (ऋषभ पंत) बेहद प्रतिभाशाली हैं. बहुत कम लोग एक पैर पर बल्लेबाज़ी करने आ पाते, जैसे उन्होंने किया."

साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि ऋषभ पंत के ख़िलाफ़ इंग्लैंड की क्या योजना थी.

क्रॉली ने कहा, "ऋषभ पंत को लेकर योजनाएं थोड़ी बदली हुई थीं, लेकिन आखिर में हम पारी जल्दी ख़त्म करके खुश थे."

पंत टेस्ट के पहले दिन क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाने के प्रयास में चोटिल हो गए थे.

पंत उस वक्त 37 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन इसके बाद पंत को मैदान से बाहर जाना पड़ा था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट