ताजा खबर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.
संन्यास को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट लिखी है. वेदा ने लिखा है कि वह इस खेल को कुछ लौटाना चाहती हैं और इसके लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं.
वेदा ने लिखा, "क्रिकेट ने जो कुछ दिया उसकी आभारी हूं. एक छोटे शहर की लड़की का भारत की जर्सी तक का सफर गर्व भरा रहा. अब खेलने को अलविदा कहने का समय है, लेकिन खेल को नहीं."
उन्होंने याद करते हुए लिखा, "मुझे 2017 में टीम का हिस्सा होने पर गर्व था-जो भारत में महिला क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक साल था, जब टीम लॉर्ड्स में आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल तक पहुंची थी."
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है, "भारत की जर्सी पहनने के अहसास की तुलना किसी भी चीज़ से नहीं की जा सकती. 2017 का साल था, जब मुझे वर्ल्ड कप का हिस्सा होने का मौका मिला." (bbc.com/hindi)