ताजा खबर

पोंटिंग को पछाड़कर रूट टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंचे
25-Jul-2025 10:25 PM
पोंटिंग को पछाड़कर रूट टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंचे

मैनचेस्टर, 25 जुलाई। शानदार फॉर्म में चल रहे जो रूट शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। इंग्लैंड का यह महान बल्लेबाज अब सिर्फ भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर से पीछे है।

भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन की शुरुआती सत्र में ने आठ गेंदों के अंतराल में महान भारतीय राहुल द्रविड़ (13288) और दक्षिण अफ्रीका के महान जैक्स कैलिस (13289) के टेस्ट करियर के कुल रन को पीछे छोड़ा और फिर दूसरे सत्र में गेंद को पॉइंट के पीछे खेल कर एक रन चुराकर पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया।

टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंचने के साथ ही ओल्ड ट्रैफर्ड के दर्शकों ने खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ रूट की हौसलाअफजाई की।

पोंटिंग ने 168 मैचों में 51.85 की औसत से 13378 रन बनाए है जबकि तेंदुलकर 15921 रनों के साथ इस सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं।

रूट ने जब इस उपलब्धि को हासिल किया उस समय पोंटिंग कमेंट्री बॉक्स में थे। 34 वर्षीय रूट ने 2012 में इंग्लैंड के भारत दौरे पर नागपुर में अपने पहले टेस्ट मैच में 73 रनों की पारी खेलकर अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी।

रवि शास्त्री के साथ कमेंट्री कर रहे पोंटिंग ने यॉर्कशर के इस खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कहा, ‘बधाई हो, जो रूट। शानदार।’’

रूट अपना 157वां टेस्ट खेल रहे हैं।

रूट के जब यह उपलब्धि हासिल की तब उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने रूट के हेलमेट उतारने से पहले ही अपना बल्ला उठा दिया। दर्शकों तथा खिलाड़ियों की तालियों के साथ शोर मचाकर उनकी तारीफ की।

इससे पहले रूट ने भारत के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया था। उन्होंने भारत के खिलाफ अपना 12वां शतक पूरा किया। रूट ने भारत के खिलाफ अब तक 34 टेस्ट खेले हैं।

रूट ने पिछले सप्ताह लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला के तीसरे टेस्ट में पहली पारी में शतक (199 गेंदों में 104 रन) बनाकर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के रिकॉर्ड (11 शतक) की बराबरी की थी।

रूट के टेस्ट करियर का यह 38वां शतक हैं। वह खेल के सबसे लंबे प्रारूप में शतक बनाने वालों की सूची में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कुमार संगकारा के साथ चौथे स्थान पर आ गए हैं। इस सूची में उनसे आगे तेंदुलकर (51), जैक कैलिस (45) और पोंटिंग (41) हैं। (भाषा)


अन्य पोस्ट