ताजा खबर

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज अपनी पार्टी की ओबीसी विंग के 'भागीदारी न्याय सम्मेलन' को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा,"आज ही चुनाव आयोग का नया नोटिफिकेशन आया है कि एसआईआर सिर्फ़ बिहार में नहीं, पूरे देश में किया जाएगा."
"ये गरीबों को खत्म करना चाहते हैं. ओबीसी, एससी/एसटी और महिलाओं को वोटिंग का अधिकार देने के लिए आरएसएस और बीजेपी तैयार नहीं थी."
"आपको वोटिंग का अधिकार बाबा साहेब अंबेडकर, जवाहरलाल नेहरू जी की वजह से मिला और अब बीजेपी वोटर लिस्ट को बदलकर लोगों से वोटिंग का अधिकार छीनना चाहती है."
उन्होंने कहा, "मोदी सरकार ने एससी, एसटी, ओबीसी और महिलाओं के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया. वो सिर्फ़ तकरीर करते हैं."
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सम्मेलन में कहा, " भाजपा और आरएसएस के लोग कहते हैं कि हिंदुस्तान से अंग्रेजी ख़त्म कर देंगे लेकिन इनके बच्चे लंदन और अमेरिका में क्या पढ़ते हैं."
"हर क्षेत्रीय भाषा की पढ़ाई होनी चाहिए लेकिन उसके साथ साथ ही अंग्रेजी भी जरूरी है. इसके लिए यह जरूरी है कि निजी शैक्षणिक संस्थानों में दलितों और आदिवासियों को आरक्षण दिया जाए."
'भागीदारी न्याय सम्मेलन' में कांग्रेस ने ओबीसी विंग का नया अधिकारिक लोगो भी लॉन्च किया. (bbc.com/hindi)