ताजा खबर

-मोहर सिंह मीणा
राजस्थान में झालावाड़ ज़िले के मनोहर थाना इलाक़े में शुक्रवार सुबह एक सरकारी स्कूल की छत गिरने से मौतों की संख्या बढ़कर सात हो गई है.
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने तीन मौत की मौक़े पर ही मौत की पुष्टि की थी. इसके बाद गंभीर रूप से घायल चार बच्चों की मौत उपचार के दौरान अस्पताल में हो गई.
पुलिस थाना मनोहर थाना के प्रभारी नन्द किशोर ने बीबीसी हिन्दी को फ़ोन पर बताया है कि, "हादसे में सात बच्चों की मौत हुई है. चार शव कम्युनिटी हेल्थ सेंटर मनोहर थाना और तीन शव एसआरजी अस्पताल झालावाड़ की मोर्चरी में रखे हुए हैं."
झालावाड़ अस्पताल में मौजूद स्थानीय पत्रकार अनीस आलम ने बीबीसी को बताया है कि, "शवों का अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ है."
"मोर्चरी के बाहर परिजन धरने पर बैठ गए हैं और मुआवजे की मांग की जा रही है. प्रशासन इन्हें समझाने का प्रयास कर रहा है."
झालावाड़ अस्पताल में भर्ती कम से कम 11 बच्चों का इलाज जारी है. इनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. (bbc.com/hindi)