ताजा खबर

पीएम मोदी की विदेश यात्राओं पर 2021 से अब तक 362 करोड़ रुपये का खर्चा
25-Jul-2025 10:16 PM
पीएम मोदी की विदेश यात्राओं पर 2021 से अब तक 362 करोड़ रुपये का खर्चा

विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों पर होने वाले खर्चे को लेकर जानकारी दी है.

मंत्रालय के मुताबिक़, 2025 में अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पांच देशों की यात्रा पर भारत ने 67 करोड़ रुपये से ज़्यादा खर्च किए, जबकि 2021 से 2024 के बीच विदेश यात्राओं पर कुल 295 करोड़ रुपये से ज़्यादा खर्च हुए.

तृणमूल कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन के एक सवाल के लिखित जवाब में विदेश मंत्रालय ने ये जानकारी दी है.

विदेश मंत्रालय ने 2025 में अब तक की जिन यात्राओं का ब्योरा दिया है उनमें पांच देशों, जिसमें फ़्रांस, अमेरिका, थाईलैंड, श्रीलंका और सऊदी अरब के दौरे शामिल हैं.

मंत्रालय का कहना है कि इस साल जिन बाकी नौ देशों की यात्राएं की गई हैं, उनके बिलों की प्रक्रिया अभी जारी है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट