ताजा खबर
बिहार के 99.8 फ़ीसदी मतदाता एसआईआर में शामिल : चुनाव आयोग
25-Jul-2025 10:12 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भारतीय चुनाव आयोग ने बिहार में चल रही मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर बयान जारी किया है.
आयोग ने कहा है, "बिहार के 7.23 करोड़ मतदाताओं ने सक्रिय भागीदारी के साथ एसआईआर प्रक्रिया में पूर्ण विश्वास व्यक्त किया है."
इस पुनरीक्षण प्रकिया में अब तक 99.8% बिहार मतदाताओं को कवर किया जा चुका है.
चुनाव आयोग ने बताया है कि 7.23 करोड़ मतदाताओं के फॉर्म प्राप्त हो चुके हैं और उन्हें डिजिटल कर दिया गया है.
चुनाव आयोग ने बताया है कि पुनरीक्षण दौरान 22 लाख ऐसे मतदाता पाए गए जिनकी पहले ही मौत हो चुकी है.
इसके अलावा सात लाख लोग ऐसे थे, जिनका दो से अधिक जगहों पर मतदाता थे.
पुनरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि 35 लाख मतदाता ऐसे थे, जो कि स्थाई रूप से पलायन कर चुके थे.
चुनाव आयोग को अभी तक 1.2 लाख लोगों का आवेदन नहीं मिला है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे