ताजा खबर

जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर बने, अब सिर्फ़ तेंदुलकर उनसे आगे
25-Jul-2025 10:06 PM
जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर बने, अब सिर्फ़ तेंदुलकर उनसे आगे

इंग्लैंड के जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

मैनचेस्टर में भारत के ख़िलाफ़ खेले जा रहे सिरीज़ के चौथे टेस्ट में जब वो 120 रन पर पहुंचे तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोन्टिंग के 13,378 रनों को पार कर लिया.

इसी इनिंग्स में उन्होंने जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ के रनों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया.

रूट से आगे अब सिर्फ़ सचिन तेंदुलकर हैं जिनके 15921 रन हैं.

मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन भारत के पहली पारी में 358 रन के जवाब में इंग्लैंड बेहद मज़बूत स्थिति में पहुंच गया है.

चार विकेट के नुक़सान पर इंग्लैंड का स्कोर 450 रन के पार हो चुका है. जो रूट शतक बनाकर क्रीज़ पर डटे हैं. उनके साथ इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भी जमे हैं.

इससे पहले बेन डकेट ने 94, जैक क्रॉली ने 84 और पोप ने 71 रन बनाकर इंग्लैंड को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया.

सिरीज़ में मेज़बान इंग्लैंड 2-1 से आगे चल रहा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट