ताजा खबर

अगले 24 घंटे के दौरान आठ जिलों के लिए बाढ़ की चेतावनी
24-Jul-2025 9:55 PM
अगले 24 घंटे के दौरान आठ जिलों के लिए बाढ़ की चेतावनी

रायपुर, 24 जुलाई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान आठ जिलों के लिए बाढ़ की चेतावनी दी है। इनमें बलरामपुर, जशपुर, कोरबा, कोरिया, एमसीबी, बिलासपुर सूरजपुर और सरगुजा के कुछ इलाकों में खतरे का पूर्वानुमान है।

वहीं कल 25 जुलाई को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। 

प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने और भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है। 
प्रदेश में भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः मध्य छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है।

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है । अगले 24 घंटे में इसके और अधिक प्रबल होकर चिन्हित निम्न दाब के क्षेत्र के रूप में परिवर्तित होने की संभावना। 

मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर श्रीगंगानगर, सिरसा, मेरठ, हरदोई, पटना, जमशेदपुर, दीघा और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर बंगाल की खाड़ी में स्थित निम्न दाब के केंद्र तक स्थित है। 

एक द्रोणिका विदर्भ से उत्तर बंगाल की खाड़ी में स्थित निम्न दाब के केंद्र तक दक्षिण छत्तीसगढ़ होते हुए 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर विस्तारित है।


अन्य पोस्ट