ताजा खबर

मोदी ने ब्रिटेन के साथ भारत की साझेदारी का वर्णन करने के लिए क्रिकेट के रूपक का इस्तेमाल किया
24-Jul-2025 9:02 PM
मोदी ने ब्रिटेन के साथ भारत की साझेदारी का वर्णन करने के लिए क्रिकेट के रूपक का इस्तेमाल किया

लंदन, 24 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को ब्रिटेन के साथ भारत की साझेदारी का वर्णन करने के लिए क्रिकेट के रूपक का इस्तेमाल करते हुए अपने ब्रिटिश समकक्ष केअर स्टार्मर से कहा, ‘‘कभी-कभी खेलते हुए हम चूक जाते हैं लेकिन हम हमेशा सीधे बल्ले से खेलते हैं!’’

मोदी ने यह भी कहा कि भारत ब्रिटेन के साथ एक उच्च-स्कोरिंग वाली ठोस साझेदारी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

स्टार्मर के साथ द्विपक्षीय बातचीत के बाद मीडिया को दिए अपने बयान में मोदी ने कहा, ‘‘हम दोनों के लिए क्रिकेट केवल एक खेल नहीं बल्कि एक जुनून है। और यह हमारी साझेदारी का एक बेहतरीन रूपक भी है। कभी-कभी खेलते हुए हम चूक जाते हैं लेकिन हम हमेशा सीधे बल्ले से खेलते हैं! हम एक उच्च-स्कोरिंग वाली ठोस साझेदारी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

उन्होंने कहा कि आज हस्ताक्षरित समझौते और विजन 2035 इस भावना को आगे बढ़ाने वाले मील के पत्थर हैं। भारत और ब्रिटेन ने बृहस्पतिवार को ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए।

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री स्टार्मर के साथ लंदन स्थित ‘बकिंघम स्ट्रीट क्रिकेट हब’ के खिलाड़ियों से भी बातचीत की।

क्रिकेट की उत्पत्ति ब्रिटेन में मानी जाती है और यह भारत का सबसे लोकप्रिय खेल है।

कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम वर्तमान में पांच मैच की टेस्ट श्रृंखला के लिए इंग्लैंड का दौरा कर रही है। दोनों टीमें मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मैच खेल रही हैं। (भाषा)


अन्य पोस्ट