ताजा खबर

इंदौर (मध्यप्रदेश), 24 जुलाई। इंदौर के एक सरकारी अस्पताल में 22 वर्षीय महिला ने एक ही धड़ से जुड़े दो सिरों वाली बच्ची को जन्म दिया। जन्मजात विकृति के कारण जीवन और मृत्यु के बीच झूल रही बच्ची की जान बचाने के लिए शिशु रोग विशेषज्ञ कड़ी जद्दोजहद में जुटे हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि पड़ोस के देवास जिले की इस महिला ने इंदौर के शासकीय महाराजा तुकोजीराव चिकित्सालय (एमटीएच) में मंगलवार को सिजेरियन ऑपरेशन के जरिये ऐसी बच्ची को जन्म दिया जिसके एक ही धड़ से जुड़े दो सिर हैं।
उन्होंने बताया कि 2.80 किलोग्राम किलोग्राम वजनी बच्ची को नवजात शिशुओं की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती किया गया है।
एमटीएच के वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. नीलेश जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया,‘‘जन्मजात विकृति के कारण बच्ची को सांस लेने में भारी दिक्कत और अन्य गंभीर समस्याएं हो रही हैं। उसे जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया है।’’
उन्होंने बताया कि बच्ची के शरीर में दो दिल हैं जिनमें से एक दिल बहुत छोटा है, जबकि दूसरे दिल में अपेक्षाकृत ज्यादा विकृतियां हैं।
जैन ने बताया,‘‘ऐसे मामलों में शिशु के ज्यादा दिन तक जीवित रहने की संभावनाएं काफी कम होती हैं और सर्जरी संभव नहीं हो पाती।’’
उन्होंने बताया कि एक ही धड़ से जुड़े दो सिरों की विकृति एक से दो लाख जन्मों में किसी एक बच्चे में पाई जाती है। (भाषा)