ताजा खबर

मोबाइल दुकान के सेंधमार 4 गिरफ़्तार, दो नाबालिग
24-Jul-2025 8:14 PM
मोबाइल दुकान के सेंधमार 4 गिरफ़्तार, दो नाबालिग

तीन फरार होते नागपुर से ट्रेन में पकड़ाए 
 
रायपुर, 24 जुलाई। कटोरा तालाब पी.डब्ल्यू.डी. चौक स्थित मोबाइल  दुकान शोभा टेलीकॉम में लाखों की चोरी करने वाले दो नाबालिग समेत 4 गिरफ़्तार किए गए हैं।इन लोगों ने लाखों रूपये कीमत के नये/पुराने मोबाईल फोन  नगदी रकम  भी चुराया था। एक के पकड़े जाने पर तीन अन्य ट्रेन से फरार हो गए थे नागपुर में पकड़ा गया।इनमें से एक शेख इमरोज पूर्व में नकबजनी, लूट एवं आर्म्स एक्ट के प्रकरणों में जेल जा चुका है। 
 
इनसे चोरी के कुल 87 नये/पुराने मोबाईल फोन, नगदी रकम 20,000/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त 02 एक्टिवा जब्त  किए गए।
  
दुकान संचालक विशाल विरनानी ने गुरुवार को थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराया था। पुलिस ने बताया कि विशाल बुधवार को रात 10ः00 बजे अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था, कि अगले दिन  सुबह 06.30 बजे पडोसी दुकान दार ने फोन कर बताया कि दुकान का आधा शटर खुला हुआ है।  आकर  देखा तो दुकान का ताला टूटा और अंदर से  विभिन्न कंपनियों के नये, पुराने 87 मोबाईल फोन एवं नगदी रकम नहीं था। पुलिस  धारा 331(4), 305 दर्ज कर तलाश कर रही थी। इस दौरान कटोरा तालाब निवासी नवीन पिंजानी की  संलिप्तता के संबंध में जानकारी मिलने पर  उसे पकड़ा और  पूछताछ करने पर उसने अपने अन्य साथी शेख इमरोज एवं अन्य दो  नाबालिों  के साथ मिलकर  चोरी स्वीकार किया। और तीनो के ट्रेन से फरार होना बताया। इस पर नागपुर पुलिसकर्मियों की मदद से  तीनों को पकड़ा गया तथा तीनों को रायपुर लाया गया। 

अन्य पोस्ट