ताजा खबर

हाफ मर्डर का आरोपी छोटे भाई के साथ मोबाइल लूटा, दोनों गिरफ्तार
24-Jul-2025 8:13 PM
हाफ मर्डर का आरोपी छोटे भाई के साथ मोबाइल लूटा, दोनों गिरफ्तार

रायपुर, 24 जुलाई। गंज, खमतराई और देवेन्द्र नगर इलाके में  पर्स-मोबाईल लूट और बाइक चुराने वाले दो सगे भई गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें एक नाबालिग है। बड़ा भाई  पूर्व में हत्या के प्रयास  हत्या, वाहन चोरी  में जेल जा चुका है।
 
दोनों से चोरी की 03 मोबाईल फोन एवं 01 पल्सर मोटर सायकल जब्त  की गई है।
 
न्यू आनंद नगर भनपुरी निवासी एस हारती ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह इतवार 20 जुलाई को अपनी सास के साथ अपने घर भनपुरी से पाठक अस्पताल फाफाडीह जा रही थी कि लगभग 12.30 बजे सांई मोटर्स टीवीएस शो रूम के पास फाफाडीह  रोड पार कर रहे थे।  उसी समय बाईक में सवार दो अज्ञात लडके आकर उसकी सास एस पार्वती के हाथ में रखे हैंड पर्स को झपट्टा मारकर छीनकर भाग गये। झपट्टा मारने से उसकी सास एस पार्वती नीचे गिर गयी जिससे उसके बांये हाथ में चोट आया है। हैंड पर्स में नगदी रकम 3,000 रूपये एवं 02 मोबाईल फोन थे।  इस  रिपोर्ट पर  गंज में पुलिस धारा 304(2), 3(5) दर्ज कर लूटेरों की तलाश कर रही थी।। पुलिस ने 
 घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेज देखे। इसमें एक आरोपी की पहचान खमतराई रायपुर निवासी निर्मल महानंद उर्फ साहिल के  रूप में हुई । 
 
जो पूर्व में थाना खमतराई से हत्या के प्रयास एवं हत्या के मामले जेल निरूद्ध रह चुका है, के रूप में किया गया। जिस पर आरोपी की पतासाजी करते हुये आरोपी निर्मल महानंद उर्फ साहिल को पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से 
 
पूछताछ में  उसने  अपने छोटे  नाबालिग भाई, के साथ मिलकर पर्स लूटना  बताया। इस पर उसे भी 
पकड़ा गया। 
 
दोनों ने  पूछताछ में  20 जुलाई को ही  देवेन्द्र नगर के अमृत तुल्य चाय दुकान के पास से एक व्यक्ति के हाथ से मोबाईल फोन लूटना बताया । इन 
घटनाओं के लिए पल्सर मोटर सायकल को थाना खमतराई क्षेत्र से चुराना बताया । इनकी निशानदेही पर पर्स मोबाइल बाइक जब्त कर लिया गया है।निर्मल महानंद उर्फ साहिल पूर्व में थाना खमतराई से हत्या का प्रयास एवं हत्या तथा उसका भाई अपचारी बालक थाना खमतराई से वाहन चोरी के प्रकरण में निरूद्ध रह चुके है। 

अन्य पोस्ट