ताजा खबर
घूम-घूम कर फोन छीनने लूटने वाले दो बाइक सवार लूटेरे गिरफ्तार
24-Jul-2025 8:11 PM
.jpeg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
5 मोबाईल फोन और बाइक जब्त
रायपुर, 24 जुलाई। शहर में घूम-घूम कर फोन छीनने लूटने वाले दो बाइक सवार लूटेरों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे 5 मोबाईल फोन और बाइक जब्त किए गए।
बसंत कुमार ओगरे ने बुधवार को थाना देवेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया था। वह गुरुवार को लगभग 11.30 बजे अपने परिचत से मिलने स्टेशन रोड जा रहा था। देवेन्द्र नगर वण्डर किड्स प्ले स्कूल के पास पहुंचकर किनारे में खड़े होकर मोबाईल फोन से अपने भाई से बात कर रहा था उसी दौरान बाइक सवार दो लड़के पीछे से आए और उसके हाथ से मोबाईल फोन को छीनकर फरार हो गये। देवेन्द्र नगर पुलिस धारा 304, 3(5) दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। इसमें आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे और इलाके में सक्रिय चोरों की जानकारी ली।इसी जानकारी पर गुढ़ियारी निवासी रोहन क्षत्री को पकड़ा और पूछताछ करने पर उसने अपने साथी करन सोना के साथ मिलकर इसके अलावा
शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से भी 4 मोबाईल फोन स्नैचिंग करना बताया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे