ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 24 जुलाई। बिलासपुर के एक युवक के मलेशिया में लापता हो जाने के मामले में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह को पत्र लिखकर मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की है।
पत्र में बताया गया है कि जूना बिलासपुर निवासी राजेश तंबोली का बेटा दीपक तंबोली (29 वर्ष) रोजगार की तलाश में 31 मई को मलेशिया गया था। 1 जून को वह कुआलालंपुर पहुंचा और वहां से परिवार वालों को कॉल कर अपनी लोकेशन बताई। बताया गया कि वह केयर सेंट्रल पॉइंट नाम के होटल में रुका हुआ था।
लेकिन 18 जुलाई के बाद से दीपक का मोबाइल बंद है और परिजनों से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। उस दिन शाम को हुई आखिरी बातचीत में दीपक ने किसी दूसरे गेस्ट हाउस में शिफ्ट होने की बात कही थी। इसके बाद से उसकी कोई जानकारी नहीं है।
परिजनों ने बताया कि दीपक 30 दिन के वीजा पर मलेशिया गया था, जो अब खत्म हो चुका है। युवक के लापता होने की रिपोर्ट पर पुलिस, डीएसबी और भारतीय दूतावास से मिलकर मामले की जानकारी जुटा रही है।
थाना प्रभारी विवेक पांडेय ने बताया कि युवक की लोकेशन ट्रेस करने और ईमेल के जरिए भारतीय दूतावास से संपर्क किया जा रहा है।
इस पूरे मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने विदेश मंत्रालय से अनुरोध किया है कि संबंधित अधिकारी परिवार को यथाशीघ्र सहायता दें और मामले की पूरी जांच कराएं, ताकि लापता युवक का पता चल सके।