ताजा खबर
.jpg)
न महापौर न सभापति न बड़े अफसर पहुंचे
रायपुर, 24 जुलाई। आज हरेली को छत्तीसगढ़ का पहला त्योहार बताते हुए भाजपा सरकार और संगठन के नेता मंत्री कई कार्यक्रमों में व्यस्त हैं वहीं त्रिबल इंजन की सरकार का बखान करने वाले निगम के पदाधिकारियों का अता पता नहीं है। निगम के राजधानी स्थित गौठान में हुए कार्यक्रम में न महापौर,न सभापति न ही कोई अधिकारी ,पार्षद गौवंश को पूजने पहुंचा। निगम के कर्मचारी और अन्य दिहाड़ी मजदूरों ने कृषि औजार और गौवंश को पूजकर फल आदि खिलाया ।जोन 9 के फुण्डहर गौठान के प्रांगण में जोन स्वास्थ्य अधिकारी उमेश नामदेव, बारोन बंजारे, स्वच्छता निरीक्षक भोला तिवारी सहित गौठान के सभी कर्मचारियों ने की पारम्परिक पूजा- अर्चना की गयी और गौठान में गौमाता की विशेष पूजा कर सेवा करते हुए समस्त नागरिकों को जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य, शान्ति प्रदान करने कामधेनु माता के दिव्य श्रीचरणों में सामूहिक प्रार्थना की गयी