ताजा खबर

राज्य मंत्री तोखन साहू ने नए कार्यालय भवन में पूजा-अर्चना की
24-Jul-2025 12:23 PM
राज्य मंत्री तोखन साहू ने नए कार्यालय भवन में पूजा-अर्चना की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नई दिल्ली, 24 जुलाई। आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के नए कार्यालय भवन में बुधवार को एक विशेष पूजन कार्यक्रम के साथ कार्य की औपचारिक शुरुआत की गई। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और तोखन साहू मौजूद थे।

कार्यक्रम वैदिक मंत्रोच्चार और संतवाणी के बीच संपन्न हुआ।  

राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि यह भवन सिर्फ एक दफ्तर नहीं, बल्कि सेवा, पारदर्शिता और जनकल्याण का केंद्र बनेगा। आज का दिन मेरे लिए बेहद खास है। यह शुरुआत एक नए संकल्प और जिम्मेदारी के साथ की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत के विजन को साकार करने की दिशा में यह एक मजबूत कदम है।

इस अवसर पर मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, संतगण, समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि और अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट