ताजा खबर

मां ने जताई हत्या की आशंका, समाज के डर से शव लेने से इंकार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 24 जुलाई। कोरबा जिले में एक महिला पंचायत सचिव की संदिग्ध हालात में मौत हो गई । 26 साल की सुषमा खुसरो की अधजली लाश उसके घर में मिली है। घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
सुषमा पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक में पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ थी। जानकारी के मुताबिक, सुषमा ने करीब डेढ़ साल पहले अनिमेष कुमार नाम के युवक से प्रेम विवाह किया था, जो खुद भी पंचायत सचिव है। लेकिन उसने अपनी शादी की बात परिजनों से छुपा रखी थी।
सुषमा की मां सोनकुंवर ने पुलिस से कहा है कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। उन्होंने आरोप लगाया कि सुषमा की हत्या की गई और फिर साक्ष्य छुपाने के लिए उसकी लाश जलाने की कोशिश की गई। उनका कहना है कि सुषमा सरल स्वभाव की थी और किसी तरह के तनाव में नहीं थी।
मृतका की मां ने पुलिस से कहा कि वह बेटी का शव अपने गांव नहीं ले जा सकतीं, क्योंकि सुषमा ने दूसरी जाति में शादी की थी। यदि गांव ले जाएगी तो उन्हें समाज से निकाल दिया जाएगा। फिर दोबारा समाज में आने के लिए उन्हें बकरा-भात जैसी सामाजिक रस्में पूरी करनी होंगी। उन्होंने शव लेने से इंकार कर दिया।
घटना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है, जांच जारी है। मृतका का शव उसके पति को सुपुर्द कर दिया गया है।