ताजा खबर

खेत से बुलाकर थाने ले गई पुलिस, 10 हजार रिश्वत लेकर भी झूठे केस में फंसाया, हेड कांस्टेबल सस्पेंड
24-Jul-2025 11:59 AM
खेत से बुलाकर थाने ले गई पुलिस, 10 हजार रिश्वत लेकर भी झूठे केस में फंसाया, हेड कांस्टेबल सस्पेंड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 24 जुलाई। बिल्हा थाना क्षेत्र में जुआ फड़ पर कार्रवाई के नाम पर एक किसान से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में एसपी ने एक हवलदार को सस्पेंड कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश  दिए गए हैं।

19 जुलाई को बिल्हा पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम केसला में मौली मंदिर के पास जुए का फड़ चल रहा है। इस पर पुलिस ने वहां दबिश दी और पांच लोगों को पकड़ लिया। इनमें एक नाम रवि प्रकाश कौशिक का भी जोड़ा, जो चिचिरदा का रहने वाला है।

रवि ने एसएसपी रजनेश सिंह से शिकायत की थी कि वह उस दिन दोपहर में अपने खेत में दवाई छिड़क रहा था। अपनी इलेक्ट्रिक बाइक उसने मौली चौक के पास खड़ी की थी। उसी दौरान पुलिस उसकी बाइक जब्त करके ले जाने लगी। जब उसे इसकी जानकारी मिली, तो वह खेत से मौके पर पहुंचा, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे भी पकड़कर थाने ले जाकर जुआ एक्ट में आरोपी बना दिया।

रवि का आरोप है कि पुलिसवालों ने उससे पहले 20 हजार रुपए मांगे। जब उसने इतनी रकम देने से मना किया, तो उसे कार्रवाई से बचाने के नाम पर 10 हजार रुपये की मांग की गई। मजबूरी में रवि को नजदीकी च्वाइस सेंटर से पैसे निकालकर देना पड़ा। पैसे देने के बाद भी पुलिस ने उसे नहीं छोड़ा और केस में आरोपी बना दिया। शिकायत के साथ उसने च्वाइस सेंटर से पैसे निकालने की रसीद भी दी है। शिकायत को गंभीर मानते हुए एसएसपी ने तत्काल प्रधान आरक्षक बलराम विश्वकर्मा को सस्पेंड कर दिया और जांच के आदेश दिए।


अन्य पोस्ट