ताजा खबर

मुंगेली: कुएं की सफाई के दौरान मिथेन गैस से चाचा-भतीजे की मौत, गांव में पसरा मातम
24-Jul-2025 11:56 AM
मुंगेली: कुएं की सफाई के दौरान मिथेन गैस से चाचा-भतीजे की मौत, गांव में पसरा मातम

हादसे के बाद पहुंचे कलेक्टर- एसपी, मुआवजे के दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मुंगेली, 24 जुलाई। खेड़ा गांव में एक पुराने कुएं की सफाई के दौरान जहरीली मिथेन गैस के रिसाव से चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे से पूरे गांव में हड़कंप मच गया और मातम छा गया। घटना की खबर मिलते ही पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों के शव बाहर निकाले।

जानकारी के मुताबिक, खेड़ा गांव के रहने वाले पुरुषोत्तम निषाद (35 वर्ष) अपने पुराने कुएं की सफाई कर रहे थे। मोटर पंप के वाल्व में कचरा फंसा था, जिसे हटाने के लिए वे कुएं में उतरे। कुएं के अंदर पहले से जमा मिथेन गैस के कारण उनका दम घुट गया और वे बेहोश होकर नीचे गिर गए।

उन्हें बचाने के लिए उनके चाचा दिनेश निषाद (50 वर्ष) भी बिना कोई सुरक्षा साधन लिए कुएं में उतर गए, लेकिन गैस की चपेट में आने से उनकी भी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची। दोनों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मौके पर पहुंचे कलेक्टर कुंदन कुमार सिंह और एसपी भोजराम पटेल ने हालात का जायजा लिया।

कलेक्टर ने ग्रामीणों से अपील की कि बिना सुरक्षा व्यवस्था के कुओं, टैंकों या गड्ढों में न उतरें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि गांवों में पुराने और खाली कुओं को चिन्हित कर खतरे के संकेत लगाए जाएं और लोगों को जागरूक किया जाए।

कलेक्टर ने इस हादसे को प्राकृतिक आपदा मानते हुए मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट