ताजा खबर

कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 'भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य संघर्ष को रोकने की' टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है.
कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "ट्रंप ने 25वीं बार अपनी बात दोहराई."
कांग्रेस ने पूछा, "नरेंद्र मोदी ने व्यापार के लिए देश के सम्मान का समझौता क्यों किया?."
दरअसल, अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष को उन्होंने रुकवाया. दोनों देशों के बीच संघर्ष परमाणु युद्ध में बदल सकता था.
उन्होंने व्हाइट हाउस में कहा, "हमने भारत और पाकिस्तान के अलावा कांगो डेमोक्रेटिक रिपब्लिक और रवांडा के बीच युद्ध रुकवाए."
ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष का ज़िक्र करते हुए कहा, "उन्होंने पांच विमान मार गिराए. मैंने उन्हें फोन किया और कहा, ‘सुनो, अब और व्यापार नहीं.' वो दोनों शक्तिशाली परमाणु संपन्न देश हैं और कौन जानता है कि इसका क्या नतीजा होता. मैंने इसे रुकवा दिया." (bbc.com/hindi)