ताजा खबर

संगम नगरी राजिम तक रायपुर से लोकल ट्रेन चलाने हरी झंडी, नवा रायपुर होकर चलेगी
23-Jul-2025 5:39 PM
संगम नगरी राजिम तक रायपुर से लोकल ट्रेन चलाने हरी झंडी, नवा रायपुर होकर चलेगी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 23 जुलाई ।
रेलवे  बोर्ड ने महानदी पैरी और सोंढुर नदियों की संगम नगरी राजिम तक लोकल ट्रेन चलाने हरी झंडी  दे दी है। रायपुर से अभनपुर तक वर्तमान में चलाई जा रही मेमू लोकल को ही विस्तार दिया गया है। 

 बिलासपुर जोन के मुख्य यात्री ट्रैफिक मैनेजर जे अल्विन ने रायपुर मंडल प्रबंधक को मंगलवार को पत्र लिखकर रेलवे बोर्ड की एन‌ओसी से अवगत कराया है।


अन्य पोस्ट