ताजा खबर

ट्रैक्टर मेनुफेक्चरिंग फैक्ट्री को निगम ने किया सील
23-Jul-2025 5:44 PM
 ट्रैक्टर मेनुफेक्चरिंग फैक्ट्री को निगम ने  किया सील

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 23 जुलाई । 
 निगम के जोन 8 के  राजस्व अमले ने वार्ड  2 स्थित ट्रैक्टर मेनुफेक्चरिंग फैक्ट्री को सील किया । फैक्ट्री संचालक के पास अनुज्ञप्ति लायसेंस ना होने,टैक्स न पटाने के कारण यह  कार्यवाही कडी कार्यवाही की। जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल के नेतृत्व एवं कार्यपालन अभियंता  पदमाकर श्रीवास सहायक राजस्व अधिकारी  महादेव रक्सेल  की उपस्थिति में की गई।

राजस्व वसूली अभियान नगर निगम हित में आगे भी निरंतर जारी रहेगा।


अन्य पोस्ट