ताजा खबर

आधी रात कावड़ियों के रास्ते पर डीजे में नाचते, पिस्टल और फरसा लहराने लगे
23-Jul-2025 4:07 PM
आधी रात कावड़ियों के रास्ते पर डीजे में नाचते, पिस्टल और फरसा लहराने लगे

कलेश्वर धाम जा रहे श्रद्धालुओं में फैली दहशत, दो युवक गिरफ्तार, चार नाबालिग हिरासत में

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

कोरबा, 23 जुलाई । सावन सोमवार की रात कोरबा जिले के कनकेश्वरधाम जाने वाले श्रद्धालुओं को उस वक्त डर का सामना करना पड़ा, जब कुछ युवकों ने बीच रास्ते पिस्टल और फरसा लहराकर माहौल बिगाड़ दिया। घटना उरगा थाना क्षेत्र के नहर रोड कनबेरी की है, जहां डीजे की धुन पर नाचते हुए कुछ युवक हथियार लहराते नजर आए।

पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी राहुल यादव और विक्रम शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, जबकि चार नाबालिग लड़कों को भी हिरासत में लेकर किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया है।

प्रार्थी मेघनाथ यादव ने पुलिस को बताया कि 21 जुलाई की रात करीब ढाई बजे वह शिवमंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। रास्ते में कनबेरी बाजार के पास कुछ श्रद्धालु डीजे पर नाच रहे थे। इसी दौरान विक्रम शर्मा अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और पिस्टल निकालकर लहराने लगा। उसके साथ मौजूद एक नाबालिग ने फरसा नुमा धारदार हथियार लहराया और सभी ने गालियां देते हुए आम लोगों में डर पैदा कर दिया।

इस हरकत से वहां मौजूद श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया।

सूचना मिलते ही उरगा पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और आरोपियों की तलाश शुरू की।
विवेचना के दौरान पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक लोहे का फरसा (जो मोटरसाइकिल की चैन-स्पॉकेट से बनाया गया था) और एक लाइटर गन बरामद की है।

आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराएं 292, 296, भारतीय न्यायक प्रक्रिया संहिता की धारा 3(5), तथा आर्म्स एक्ट की धारा 4, 25(1)(ख), 6, 27 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों में राहुल यादव पिता दादू राम यादव (उम्र 21), निवासी खपरा भट्टा, बुधवारी बाजार, थाना सिविल लाइन, रामपुर, कोरबा तथा  विक्रम शर्मा पिता अप्पु शर्मा (उम्र 19), निवासी चिमनीभट्टा, टीपी नगर, कोरबा, थाना कोतवाली हैं। इनके साथ शामिल चार विधि से संघर्षरत बालकों को भी पकड़ा गया, जिनका निरुद्ध पंचनामा तैयार कर किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया है।

 


अन्य पोस्ट