ताजा खबर

ममता बनर्जी बोलीं, 'जगदीप धनखड़ का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है'
23-Jul-2025 10:17 AM
ममता बनर्जी बोलीं, 'जगदीप धनखड़ का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि उनका मानना है कि जगदीप धनखड़ का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है.

बनर्जी ने राज्य सचिवालय नबान्न में कहा, "राजनीतिक दल यह तय नहीं कर सकते कि धनखड़ ने इस्तीफ़ा क्यों दिया."

उन्होंने कहा, " इस मुद्दे पर मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी है. मुझे लगता है कि उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है."

जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को सोमवार को भेजे अपने इस्तीफ़े में धनखड़ ने कहा कि वह ‘स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देने’ के लिए तत्काल प्रभाव से पद छोड़ रहे हैं.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट