ताजा खबर

रायपुर, 22 जुलाई। दिल्ली से लौटे पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की ईडी को लेकर की गई टिप्पणी केंद्र सरकार के खिलाफ है और यह ईडी के गालों पर तमाचा है।अब यह स्पष्ट है कि स्वायत्त संस्था होकर भी ईडी भाजपा के एक विंग के रूप में कार्य कर रही है। इसलिए ही सुप्रीम कोर्ट ने कल ईडी से कहा कि "आप अपना काम करें, राजनीतिज्ञों को राजनीति करने दें।आज पूरे देश में भाजपा अपने राजनीतिक हितों को साधने के लिए ईडी का दुरुपयोग कर रही है और केवल विपक्ष को टारगेट कर रही है।
सुप्रीम कोर्ट की ED को लेकर की गई टिप्पणी केंद्र सरकार के खिलाफ है और यह ED के गालों पर तमाचा है.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 22, 2025
अब यह स्पष्ट है कि स्वायत्त संस्था होकर भी ED भाजपा के एक विंग के रूप में कार्य कर रही है. इसलिए ही सुप्रीम कोर्ट ने कल ED से कहा कि "आप अपना काम करें, राजनीतिज्ञों को राजनीति करने… pic.twitter.com/0KLkx1D9JY